सासाराम : यह सासाराम का मातृ-शिशु अस्पताल इन दिनों गरीबों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। तमाम तरह के अत्यधिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में जच्चा बच्चा का बेहतर इलाज हो रहा है। बड़ी बात यह है कि इसके भवन में तमाम तरह के दैनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक ही छत के नीचे गर्भवती महिलाओं का इलाज के अलावा नवजात शिशुओं की देखरेख भी होती है। रूम हीटर, एयर कंडीशन के अलावा लिफ्ट की भी सुविधाएं हैं। वहीं जच्चा बच्चा के देखने के लिए विशेष वार्ड भी इसी बिल्डिंग के अंदर है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज का कहना है कि जब से यह मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण हुआ है। गरीबों को काफी फायदा पहुंच रहा है। पहले छोटे-मोटे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज हो जाते हैं।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर कहते हैं कि इस मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल में प्री प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी के बाद तक का तमाम इलाज की इलाज हैं। नॉर्मल तथा सिजेरियन डिलीवरी दोनों की सुविधाएं हैं। खासकर कम वजन वाले बच्चों के देखरेख की उच्च तकनीक व्यवस्था है। बेहतर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गायनी एवं सिजेरियन के चिकित्सा उपलब्ध हैं। संक्रमण की शिकार बच्चों का भी यहां बेहतर इलाज होता है। यह कहे की एक ही छत के नीचे तमाम तरह की सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध हैं। इस अस्पताल के निर्माण हो जाने से संस्थागत प्रसव के दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। मैरिज तथा उनके परिजनों के रुकने तककी भी यहां व्यवस्थाएं हैं। खासकर इस कड़ाके की ठंढ में रूम हीटर सहित अन्य सुविधाएं इस मातृ शिशु अस्पताल में उपलब्ध है।
यह भी देखें :
रोहतास जिला में संस्थागत प्रसंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मातृ शिशु अस्पताल वरदान साबित हुई है। जैसे-जैसे इसका प्रचार प्रसार हो रहा है, दूर-दराज से मरीज यहां पहुंच रहे हैं। जच्चा बच्चा के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध सुविधा का लाभ आम लोगों को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : चीनी वायरस HMPV को लेकर बिहार में अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर तैयारी के निर्देश
सलाउद्दीन की रिपोर्ट