बगोदर/सरिया. विवाह समारोह में जाने के दौरान तोपचाची थाना क्षेत्र के मदईडीह के नजदीक तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो वाहन ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार मां सुमन देवी की मौत हो गई और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज कराने के ले जाने के दौरान मौत हो गई। साथ ही चालक की भी मौत हो गयी। वहीं हादसे में पिता दुलारचंद राणा एवं उसके पुत्र को भी गम्भीर चोट लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती किया गय, जंहा से डॉक्टरों ने मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।
सड़क हादसे में तीन की मौत
वहीं घटना की खबर पाकर आजसू नेता अनूप पांडेय अशर्फी हॉस्पिटल पहुंचे एवं पिता-पुत्र से मिलकर घटना की जानकारी ली। ज्ञात हो कि सरिया थाना क्षेत्र के कुबाडीह निवासी दुलारचंद राणा अपने परिजनों के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लापरवाही से सड़क हादसा
हादसे को लेकर जीप सदस्य अनूप पांडेय ने कहा कि घटना पीड़ादायक व असहनीय है। इस घटना से स्तब्ध हूं। इतनी बड़ी घटना एक लापरवाह ड्राइवर के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी का माहौल है। ओवरटाइम वर्क करने के चक्कर में ड्राइवर बिना नींद लिए गाड़ी चलाता है और तेज रफ्तार से गाड़ी भगाता है, जिसकी चपेट में आने से एक खेलता-खिलता परिवार उजड़ गया।
बेरफ्तार सड़क पर चलती हैं गाड़ियां
उन्होंने कहा कि यदि ड्राइवर गाड़ी से सही चलाता तो ये घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि दुलारचंद राणा का एवं उसके पुत्र का इलाज किया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं। वंही इलाज के लिए बीरेंद्र यादव, दीपू यादव, सुभाष राणा एवं चन्द्रशेखर यादव ने सहयोगी की भूमिका निभाई।
बगोदर से राज रवानी की रिपोर्ट