Motihari: असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया। हांलाकि, इससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सिर्फ गार्ड की बोगी का सीसा टूट गया, जिसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन रुकी, फिर अपनी यात्रा पर निकल गई।
Motihari: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
घटना बापूधाम रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कोर्ट स्टेशन के पास की है। घटना देर शाम की है। पत्थबाजी की घटना में गार्ड बोगी का कांच टूट गया। हालांकि इस घटना में गार्ड को चोट नहीं आई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या- 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन आने के क्रम में मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के किलो मीटर संख्या-164/22-24 के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मार दिया, जिससे गार्ड बोगी सी-7, एनआर-241553 के दाहिने तरफ का गेट पर लगा शीशा टूट गया।
Motihari: मामले की जांच जारी
इस घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। घटना के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या- 864/25 दर्ज कर कर मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सौंपा है। सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले की पहचान की जा रही है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से उसे पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि इस तरह की घटना फिर से घटित नहीं हो।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights