आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगाया
मोतिहारी : ठेकेदार कुणाल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या- पूर्वी चंपारण
Highlights
जिला में अपराध (Crime) और अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं.
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास
ठेकेदार कुणाल सिंह (Contractor Kunal Singh) को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
घटना से आक्रोशित लोग हॉस्पिटल चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं.
सड़क पर आगजनी कर शव को रोड पर रखकर जाम कर दिया. मुफ्फसिल और छतौनी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया जाम
मृतक कुणाल सिंह जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले थे. वह गायत्री नगर स्थित अपने डेरा से बाजार की ओर बाइक से निकल रहे थे. उसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने कुणाल सिंह को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल चौक पर शव रखकर जाम कर दिया है. लेकिन घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र टूट गया, उसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.
पिता और भाई की भी हुई थी हत्या
बता दें कि मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी. दोनों पिता पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे. जिस समय नरेंद्र सिंह की हत्या हुई. उस समय वह अपने पंचायत के मुखिया थे. अब कुणाल की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है. आक्रोशित हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: ब्रजेश