पूर्वी चंपारण: छठ पर्व के दौरान बिहार के बाहर से भारी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं। बाहर से बिहार आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए पूर्वी चंपारण की मोतिहारी पुलिस ने लोगों को सुरक्षित घर पहुंचने के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत पुलिस ने मोतिहारी रेलवे स्टेशन से शहरी क्षेत्र में लोगों को देर रात सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए वाहन सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत तीन बस और कई छोटी गाड़ियों की सेवा ली जा रही है।
मामले में पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि छठ के समय बाहर से आने वाले लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा के तहत मार्गरक्षी वाहन रेलवे स्टेशन से रात के नौ बजे से एक बजे तक और सुबह के पांच बजे से आठ बजे तक लोगों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षित पहुंचाएगी। एसपी ने कहा कि यह सुविधा छठ पर्व के मद्देनजर की गई है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक जाने में कोई परेशानी न हो।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jan Suraj ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, ये लोग करेंगे चुनाव प्रचार
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Motihari Police Motihari Police Motihari Police
Motihari Police