केरेडारी बुंडू-कोले सड़क निर्माण का सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास

हजारीबागः केरेडारी से बुंडू- कोले तक 24 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अम्बा प्रसाद ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. 20 से 25 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के साथ तीन पुल पुलिया का भी आधारशिला रखी गई.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा निर्माण

पुल और सड़क निर्माण से दो पंचायत बुंडू और पताल के गांव बुंडू, बटुका, खपिया, किरिगड़ा, कोले, पताल, हेंनदेगीर समेत दर्जनों गांव प्रखंड और जिला मुख्यालय से जुड़ सकेंगे. सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. जिसको ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल के तहत पूरा किया जाएगा. जिसको संवेदक मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज कार्य करेगी. जिसकी चौड़ाई 18 फिट होगी.

लोगों की समस्याओं को सुना

शिलान्यास के बाद सांसद सिन्हा ने लोगों की समस्याओं को सुना. जिसके तहत कराली काली मन्दिर के समीप सांसद मद से पांच लाख की योजना निर्माण की अनुशंसा किया. वहीं विधायक अम्बा प्रसाद ने भी लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: