जमुई: ‘प्यार और जंग में सब जायज होता है’ कहावत तब चरितार्थ हुआ जब अपने प्रेमी से मिलने के लिए एक युवती मध्य प्रदेश चल कर जमुई पहुंच गई। जमुई में प्रेमी और प्रेमिका की रजामंदी के बाद दोनों की शादी एक मंदिर में करवा दी गई। अब यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के लोहार टोला निवासी शिवम कुमार तीन वर्ष पहले मजदूरी करने सूरत गया था।
सूरत में उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश की रितु कुमारी से हुई। दोनों की मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली। दोनों सूरत में एक ही धागा कंपनी में काम करते थे। इस वर्ष छठ पर्व के दौरान दोनों अपने अपने घर चले गए जिसके बाद युवक लौट कर अभी तक सुरत नहीं गया। घर जाने के बाद युवती के घर वालों ने उसकी शादी की बात शुरू कर दी और इसी बीच युवती अपने काम पर सूरत पहुंची लेकिन वहां अपने प्रेमी को नहीं देख वह सीधे जमुई पहुंच गई।
जमुई में लोगों से पूछ पूछ कर वह अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसे सारी बात बताते हुए अविलंब शादी करने की बात कही। बाद में मामले की जानकरी युवती के परिजनों को दी गई और उनकी रजामंदी के बाद दोनों की शादी जमुई के पत्नेश्वर नाथ मंदिर में करवा दी गई। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Job के नाम पर जमीन हड़पने वाले आज रूपये देने की बात कर रहे- जदयू
जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
Surat Surat Surat
Surat