हजारीबाग. शिक्षक दिवस के अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने एक कार्यक्रम में 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया है। ये वैसे शिक्षक हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैट्रिक की परीक्षा में जिस विद्यालय के 90 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, उन्हें सम्मानित किया गया है।
आयोजन झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जिले भर के शिक्षक शामिल हुए। शिक्षा सम्मान सह संघ भवन का यह नूतन प्रवेश समारोह आयोजित किया गया था। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि शिक्षक समाज के रीढ़ होते हैं। जिनके बिना स्वच्छ समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर वे तमाम व्यक्ति जो समाज को दिशा दे रहे हैं, उन्होंने नमन किया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट