हजारीबाग. देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा में जारी बजट सत्र- 2025 के दौरान मंगलवार को लोकसभा के माध्यम से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने समस्त देश के समक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे झारखंड राज्य में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं को विस्तार से सदन पटल पर पुरजोर तरीके से रखा और इस ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
सांसद मनीष जायसवाल ने सदन पटल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड राज्य में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के प्रति केंद्र सरकार का ध्यान दर्शाने के लिए मैं खड़ा हुआ हूं। अभी हाल ही में बीते सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के सोसो कला गांव में महिलाएं और बच्चे जुलूस लेकर विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी बच्चों पर पथराव किया गया, जिसमें एक बेटी बहुत गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में केस तो हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा काउंटर केस पुलिस की तरफ से हिंदू समाज पर ही कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार साल 2022 में सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के बरही के रूपेश पांडेय की हत्या कर दी गई और हजारीबाग जिले के ही बड़कागांव के महुदी गांव में आजादी के बाद से एक सड़क विशेष पर रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एक समुदाय विशेष द्वारा रोका जाता रहा है। यह भारत गणराज्य का सड़क है और हर सड़क पर हर व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति है।
इस दौरान हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल से लोकसभा अध्यक्ष ने पूछा कि आपकी डिमांड क्या है तो उन्होंने स्पष्टता के साथ कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि केंद्र सरकार ऐसे मामले पर हस्तक्षेप करें और हिंदुओं पर झारखंड में हो रहे अत्याचार पर कारवाई कराएं। साथ ही महुदी में रामनवमी जुलूस को संपादित कराएं।
ज्ञात हो कि बीते रविवार को ही सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसो कला के सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में घायल पीड़ितों की सुध लेने यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां घटना की पूरी जानकारी ली और यहां उपस्थित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को 15 दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र जनांदोलन को बाध्य होंगे। यहां से सीधे दिल्ली पहुंचे और लोकसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने इस मामले को लोकसभा के सदन के माध्यम से राष्ट्रीय पटल पर रखते हुए केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान भी आकृष्ट कराया।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि झारखंड सरकार लगातार अपने वोट बैंक को सुरक्षित कर रही है, वहीं बहुसंख्यक हिंदू समाज आज अपने पर्व-त्यौहार भी स्वतंत्रता से नहीं मना पा रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।