Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

चट्टीबरियातू पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, ऋत्विक कंपनी की कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों के समर्थन में बैठे धरने पर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

हजारीबाग. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी की चट्टीबरियातू कोल माइंस परियोजना एक बार फिर विवादों में घिर गई है। आउटसोर्स कंपनी ऋत्विक पर जनभावना और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए केरेडारी प्रखंड के चट्टीबरियातू गांव स्थित बड़ा तालाब (लातो आहर) के मेढ़ को काटने और ड्रिल के जरिए पानी निकालने का आरोप लगा है। यह घटना सोमवार रात करीब 2 बजे सामने आई, जब ग्रामीणों ने पोकलेन मशीन का उपयोग कर गुपचुप तरीके से किए जा रहे इस प्रयास का तीव्र विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार जैसे ही उन्हें इसकी भनक लगी वे इकट्ठा हुए और काम को रोका। ग्रामीणों के विरोध के बाद पोकलेन चालक और अन्य कर्मचारी मशीन छोड़कर फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण तुरंत गोलबंद हो गए और मंगलवार सुबह इसकी सूचना हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल को दी।

सूचना मिलते ही सांसद मनीष जायसवाल तत्काल चट्टीबरियातू के संबंधित तालाब पर पहुंचे और पूरी घटना का बारीकी से जायजा लिया। उन्हें पता चला कि यह तालाब चट्टीबरियातू, नावाडीह, पगार, भुइयांटोली सहित आसपास के कई गांवों के लोगों के लिए नहाने-धोने, मरनी, छठ महापर्व और सिंचाई का मुख्य स्रोत है। स्पॉट का मुआयना करने के बाद सांसद जायसवाल चट्टीबरियातू मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से विस्तार से विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने एनटीपीसी चट्टीबरियातू कोल माइंस परियोजना के परियोजना प्रमुख (एचओपी) सी.वी. नवीन से मोबाइल पर बात की।

सांसद ने उन्हें को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि कंपनी जनभावना के खिलाफ कोई भी कार्य करती है, तो एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि के तौर पर वे हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी को ग्रामीणों के साथ भाईचारे और समझौते के साथ काम करना चाहिए, न कि जोर-जबर्दस्ती से। सांसद मनीष जायसवाल ने परियोजना प्रमुख को स्पष्ट रूप से बताया कि वह जनता के साथ धरने पर बैठे हैं और तब तक बैठे रहेंगे, जब तक तालाब के काटे गए मेढ़ को वापस भर नहीं दिया जाता और किए गए ड्रिल को बंद नहीं कर दिया जाता।

सांसद मनीष जायसवाल के धरने का असर शुरू, हरकत में आई एनटीपीसी

हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल के चट्टीबरियातू के ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठने के तुरंत बाद एनटीपीसी और उनकी आउटसोर्स कंपनी ऋत्विक हरकत में आ गई है। बीती रात चुपके से काटे गए बड़ा तालाब (लातो आहर) के मेढ़ के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। हालांक, सांसद मनीष जायसवाल का धरना करीब दो घंटे तक चला, जिसके बाद कंपनी द्वारा कार्य शुरू किए जाने पर धरना समाप्त हुआ और कंपनी को कड़ा निर्देश दिया कि जब तक विस्थापित ग्रामीणों की सहमति न हो तब तक किसी भी तरह का लोगों के अहित का कार्य नहीं किया जाय और विशेषकर जलाशय को कदापि नहीं काटा जाय।

धरना समाप्त होने से पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विस्थापन को लेकर कट ऑफ डेट, भवन के लिए मुआवजा और विस्थापन की राशि के लिए मैंने लगातार सदन के माध्यम से आपके हित में मामला उठाया है और हर स्तर पर आपके हितार्थ उचित निर्णय के प्रयास में जुटा हूं, लेकिन आपका कोई भी समस्या हो तो सीधे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। समाधान का भरसक प्रयास जरूर करूंगा।

उन्होंने ग्रामीणों से विशेष कर युवाओं से कहा कि आप सजग रहें और अपने हक और अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से जरूर लड़े। यहां आकर मुझे अहसास हुआ कि क्षेत्र के नौजवान केस को लेकर दहशत में रहते हैं। आप कानून को अपने हाथ में ना ले, लेकिन किसी भी प्रकार के अत्याचार के खिलाफ प्रतिकार जरूर कीजिए और आपके इस हक और अधिकार की संघर्ष एवं लड़ाई में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे।

सांसद मनीष जायसवाल के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, निरंजन साव, भाजपा नेता जुगनू सिंह, जयनारायण मेहता, बड़कागांव भाजपा मंडल के सांसद प्रतिनिधि रंजीत मेहता, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश महतो, शिबू मेहता, नारायण यादव, प्रकाश गुप्ता, प्रीतम साहू, बालगोविंद सोनी, अमित कुमार गुप्ता, आजसू नेता पंकज साहा, कंचन यादव, सुमन गिरी, नरेश महतो, संजय दुबे, कर्मचारी साव, उदय मेहता, अनिल गुप्ता, विधा अलंकार, विजय यादव, सहित अन्य गणमान्य लोग सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Posts

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की झोली में हजारीबाग यूथ विंग...

हजारीबाग. सूर्य उपासना और लोक आस्था का पवित्र महापर्व छठ के मौके पर जरूरतमंद परिवारों के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने बीते वर्षों की...

Hazaribagh: जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने और अपहरण के आरोप...

Hazaribagh: शहर के लोहसिघना पुलिस ने पीयूष पांडे और उसके सहयोगी मोहित सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के...

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की...

Hazaribagh: मरीजों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel