सांसद पप्पू ने कहा- गठबंधन के तहत ही 2025 का होगा विधानसभा चुनाव

सांसद पप्पू ने कहा- गठबंधन के तहत ही 2025 का होगा विधानसभा चुनाव

पूर्णिया : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अर्जुन भवन में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में गठबंधन के तहत ही होगा। बिहार में विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन महागठबंधन की दशा और दिशा का नेतृत्व राहुल गांधी ही करेंगे। देश में एनडीए और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में है। बिहार में गठबंधन के नेतृत्व कांग्रेस ही तय करेंगे।

सांसद पप्पू ने कह कि कांग्रेस पार्टी बिहार में आगामी 15 जनवरी से अपने संगठन के मजबूती और विस्तार पर कार्य करेगी। पप्पू ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक इशू बन गया है। पेपर लीक होने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह लॉयन ऑर्डर को भी प्रभावित करता है। जिसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार अत्यंत जरूरी है।

यह भी पढ़े : सांसद पप्पू ने केंद्र को दी बधाई, कहा- मेरी मांग पर बाढ़ को लेकर हाई डेम पर लगी मुहर

यह भी देखें :

श्याम नंदन की रिपोर्ट

Share with family and friends: