पटना : पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में व्यवहार न्यायालय पटना के बार एसोसिशन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार, न्यायमूर्ति अंजनी शरण, न्यायमूर्ति राजेश वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायधीश रूपेश देव, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, बार एसोसिशन के अध्यक्ष अमरनाथ और बार एसोसिशन के सचिव अशोक कुमार यादव सहित बड़ी संख्याओं में वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा की मेरे प्रयास से पटना सिविल कोर्ट मे 21 करोड़ रुपए की लागत से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर निर्माण का कार्य शुरू किया गया। साथ ही प्रसाद ने कहा की ये मेरा वादा था कि मैं इसको बनवाऊंगा जब मैं पटना साहिब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था और आज इसकी शुरुआत हो गई। इसके लिए मैंने देश के कानून मंत्री के रूप में और बिहार सरकार के साथ मिलकर प्रयास किया था। यह भवन 30,920 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनेगा साथ ही भवन (G-3) तल का होगा। इस भवन में 123 अधिवक्ताओं के लिए एक हॉल और लाइब्रेरी कैंटीन सहित सारी सुविधाओं से उपलब्ध भवन होगी।
कुमार गौतम की रिपोर्ट