खगड़िया : खगड़िया जिला के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया। इस मौके पर एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व विभिन्न थाना के पुलिस मौके पर रहे मौजूद प्रत्येक साल मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय में नया साल मोहर्रम का पहला तारीख से ही शुरुआत हो जाता है। 10 दोनों का यह पर्व मनाया जाता है। ताजिया जुलूस ढोलक बाजे से काफी उत्साहित निकालते हैं। हर धर्म में पर्व का महत्व का ठीक उसी प्रकार है।
शिया समुदाय के मुताबिक, मुहर्रम के महीने की 10 तारीख को हजरत इमाम और हजरत हुसैन की शहादत हुई थी। इसी को लेकर मुस्लिम समाज इस पूरे महीने को गम के रूप मनाता है। गम का इजहार करते हुए ताजिए बनाए जाते हैं और फिर उनको कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाता है। काले लिबास मुस्लिम महिलाएं और पुरुष पहनते हैं। खगड़िया और गोगरी बच्चे एवं बुजुर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला दो दिनों का मेला भी लगता है।
https://22scope.com/preparation-for-muharram-in-begusarai-completed-police-took-out-bike-rally/
राजीव कुमार की रिपोर्ट