Thursday, July 3, 2025

Related Posts

मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार, मंत्री ने लिया जायजा, सीएम करेंगे उद्घाटन

पटना : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज यानी शुक्रवार को मल्टी-मॉडल हब के समीप पटना सब-वे परियोजना का निरीक्षण किया। पटना जंक्शन से बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टी-मॉडल हब को जोड़ने वाली 440 मीटर लंबी यह भूमिगत सब-वे अब उद्घाटन हेतु पूर्णतः तैयार है। इस आधुनिक मार्ग में ट्रैवलेटर, चार एस्केलेटर, दो लिफ्ट, सीसीटीवी निगरानी, एयर कंडीशनिंग, रिटेल स्पेस, प्रकाश व्यवस्था एवं ड्रेनेज नेटवर्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। महावीर मंदिर, मल्टी-लेवल कार पार्किंग एवं मल्टी-मॉडल हब से इसके तीन प्रवेश/निकास बिंदु जुड़ते हैं।

मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार, मंत्री ने लिया जायजा, सीएम करेंगे उद्घाटन

मल्टी मॉडल हब का मुख्यमंत्री नीतीश जल्द उद्घाटन करेंगे

आपको बात दें कि यह परियोजना स्टेशन रोड क्षेत्र की भीड़-भाड़ को कम कर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाएगी।परियोजना के अंतिम चरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि शीघ्र लोकार्पण सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस मल्टी मॉडल हब का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द उद्घाटन करेंगे।

यह भी देखें :

मंत्री नितिन नवीन ने कहा- आम लोगों को जाम से मिलेगा निजात 

पटना में मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार हो गया है। जंक्शन जाने के लिए पहला सबवे बना है। पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने जायजा लिया। निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री नितीन नवीन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अत्यंत सुविधाओं से मल्टी मॉडल हब लैस है। सबवे पटना जीपीओ गोलंबर से सीधा जंक्शन जोड़ेगा। अंदर बस से लेकर कार बाइक की पार्किंग रेस्टोरेंट दुकान की सुविधा है। आम लोगों को जाम से निजात मिलेगा।

मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार, मंत्री ने लिया जायजा, सीएम करेंगे उद्घाटन

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का किया लोकार्पण…

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट