कोलेबीराः कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के बरसलोया पंचायत स्थित छोटका टोली गांव के युवा एवं बच्चों के द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा एसटी मोर्चा के मुनेश्वर तिर्की को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया। पिकनिक में पहुंचकर मुनेश्वर तिर्की ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके संग बिताए खुशी के कुछ पल।
बच्चों के संग खुशियां बांटते हुए उन्होंने कहा कि बचपन बहुत ही प्यारा और खुशनुमा होता है। ना किसी की चिंता ना किसी का डर, बस हंसते खेलते गाते हुए समय व्यतीत होता है। मुझे भी लगता है काश यह बचपन लौट आए। भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सब अभी इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं।
पिकनिक में आमंत्रित करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया
बच्चों को उचित और गुणवत्ता योग शिक्षा देने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी होना अति आवश्यक है। आज बच्चों के संग मिलकर मन खुशी से झूम उठा। आप सब पिकनिक में मुझे आमंत्रित किया इसके लिए हृदय तल से धन्यवाद। आप सभी युवा और सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें- आर्किटेक्ट विनोद सिंह से ईडी आज करेगी पूछताछ
आपके उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं। आप सब देश के भविष्य हैं, सभी कोई खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, खूब तरक्की करें और अपने गांव, राज्य और पूरे देश का नाम रोशन करें। हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं। कभी भी कुछ भी परेशानी हो यथाशक्ति जो भी हो मैं आपका सहयोग करने का प्रयास करूंगा।
मौके पर मंडल उपाध्यक्ष रूपलाल महतो, युवा मोर्चा महामंत्री महेश सिंह,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सखी लोहरा, कृष्णा लोहरा और सभी छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।