बक्सर के विकास के लिए नगर निकायों को मिली 9.15 करोड़ की राशि

बक्सर के विकास के लिए नगर निकायों को मिली 9.15 करोड़ की राशि

बक्सर : बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन आज बक्सर पहुंचकर जिला समाहरणालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ विधायक मुन्ना तिवारी, विधायक विश्वनाथ राम, विधायक अजीत कुमार और बक्सर डीएम समेत सभी 20 सूत्री सदस्य मौजूद रहे। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना और मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना को लेकर बैठक की गई। जहां बैठक के दौरान मंत्री ने बक्सर के विकास के लिए 9.15 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बक्सर जिले के पांच नगर निकायों को 9.15 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दी।

वहीं इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बक्सर भगवान राम की शिक्षा नगरी है। यह शहर हमारे देश और राज्य का धरोहर है, जिसका विकास करना हमारा कर्तव्य बनता है। इसलिए हमने जिले के पांचों नगर निकायों को कुल 9.15 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दी गई है। इसमें बक्सर नगर परिषद को 4.62 करोड़ रुपए, डुमरांव नगर परिषद को 2.87 करोड़ रुपए, चौसा नगर पंचायत को 66 लाख रुपए, ब्रहमपुर नगर पंचायत को 54 लाख रुपए और ईटाढ़ी नगर पंचायत को 44.98 लाख रुपए की राशि अवंटित की गई है।

यह भी देखें :

मंत्री ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों मे आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु एक ऐसी योजना प्रांरभ की गई है, जिसमें जल निकास सहित चौड़ी, सुदृढ़, गुणवता युक्त सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार तथा पार्को, घाटों, जलाशयों इत्यादि का एक साथ प्रावधान हो, ताकि राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में विकास की गति त्वरित हो सके। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु ‘मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना’ प्रवर्तित एवं कार्यान्वित की गई है। इस योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के लिए प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ रुपए की राशि कर्णांकित की जाएगी। उक्त राशि के तीन गुणा राशि (BOS3) तक की योजनाएं ली जाएगी। ये योजनाएं चिन्हित की जा रही हैं।

इधर, बैठक बाद मंत्री नितिन नवीन ने अयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी समेत अन्य कई लाभार्थी को सम्मानित किया। वहीं, जिला प्रशासन की और से उन्हें मूर्ति भेंट की गई। बैठक में मंत्री नितिन ने अधिकारियों को मोनेटरिंग करने के शख्त निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े : CM नीतीश ने कटिहार में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन/शिलान्यास

Share with family and friends: