मुन्ना शुक्ला आज करेंगे Patna Court में सरेंडर, ब्रिज बिहारी हत्या कांड में सुप्रीम कोर्ट ने…

Patna Court

पटना: बिहार के चर्चित पूर्व मंत्री ब्रिज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। फैसला के अनुसार बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को सुप्रीम कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी और कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। अब खबर आ रही है कि मुन्ना शुक्ला आज ही पटना कोर्ट में सरेंडर करेंगे। मुन्ना शुक्ला के साथ ही पूर्वी चंपारण का मंटू तिवारी के आत्मसमर्पण करने की भी खबर आ रही है। कोर्ट में आत्मसमर्पण करने से पहले रविवार से ही मुन्ना शुक्ला के सगे संबंधी और परिजन मुलाकात के लिए पहुंचने लगे थे।

बुधवार को मुन्ना शुक्ला पटना के कोर्ट में किसी भी वक्त सरेंडर कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा। बता दें कि पूर्व मंत्री ब्रिज बिहारी प्रसाद हत्याकांड का मामला बहुत चर्चित रहा था। उनकी हत्या पटना के आइजीआइएमएस में कर दी गई थी। लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई थी जबकि पूर्व सांसद सूरजभान को बड़ी कर दिया था।

यह भी पढ़ें-  27 वर्ष पहले Naxals ने थाना से लूटी थी रायफल, अब हुआ बरामद

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Patna Court Patna Court Patna Court

Patna Court

Share with family and friends: