Baghmara : हत्या या आत्महत्या ! बाथरुम में फंदे से लटका मिला युवक का शव…

Baghmara

Baghmara बाघमारा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बीसीसीएल कर्मी एक युवक का शव बाथरुम में फंदे के सहारे संदेहास्पद स्थिति में लटका मिला। घटना बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह में संचालित अम्बे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कम्पनी रेसिडेंशियल परिसर की बताई जा रही है।

ये भी पढे़ं- Dhanbad : रफ्तार का कहर, स्कार्पियो ने क्रेटा और बाइक सवार पिता पुत्री को मारी टक्कर, स्थिति गंभीर… 

मृतक कर्मी का नाम रोहित राजभर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग कम्पनी रेसिडेंशियल परिसर में युवक का शव बाथरूम में फंदे से झूलते हुए संदेहास्पद स्थिति में पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालां यह आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप

शव को देख अन्य कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। घटना के बाद कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके में पहुंच बाथरुम का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस दौरान वहां मौजूद कर्मियो से पूछताछ की।

ये भी पढे़ं- Garhwa Crime : टीएसपीसी के 6 हथियारबंद उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ… 

वही मौके से पुलिस ने मृतक के मोबाइल सहित अन्य समानो को जब्त किया है। मोबाइल में मृतक कर्मी के मोबाइल में किसी युवती का चैट पुलिस ने देखा है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ कर पुलिस देख रही है। मृतक कर्मी के दोस्त, परिजन से घटना की जानकारी ले रही है।

परिजनों ने जताया हत्या का शक

वही परिजन इसे आत्महत्या नहीं मान अन्य शक कर रही है।पुलिस से निष्पक्ष जांच का मांग किया है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच में जुट गई है। मृतक कर्मी उत्तर प्रदेश राज्य के सादत गाजीपुर का रहने वाला है।

ये भी पढे़ं- Road Accident : सिटी राइड बस ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौत, बच्चा घायल… 

वही मृतक के साथी सोहन मराण्डी ने बताया कि उसका दोस्त मार्च महीने में अम्बे आउटसोर्सिंग में डयूटी जॉइन किया था। पर उसने आत्महत्या क्यों किया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी प्रकार के प्रेम-प्रसंग के बारे में पूछने पर उसने कहा कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है।

रोहित सुसाइड नहीं कर सकता है-मृतक के चाचा

लोयाबाद में रहने वाले मृतक के बीसीसीएल कर्मी चाचा ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मिलने पर वे दबे पांव यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रोहित को कोई गलत आदत या लत नहीं थी। मैं पुलिस से मामले की सही तरीके से जाँच करने की मांग करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि रोहित सुसाइड नहीं कर सकता है।

Share with family and friends: