बिहार की मुस्लिम तंजिमों ने तेजस्वी से की मुलाकात, कहा- मंजूर नहीं होने देंगे वक्फ तरमीमी बिल

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुक्तलिफ मुस्लिम तंजीमों के ओहदेदारों ने ‘वक्फ बोर्ड संशोधन बिल’ के सिलसिले में मिले और वाजेह और तफ्सील-वार गुफ्तुगू हुई। तेजस्वी ने फरमाया कि हमारी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुरू से ही अक्लियत के हरेक मुद्दे पर संवेदनशील रहे हैं। किसी भी धार्मिक मामलों में बिहार सरकार के दखल-अंदाजी के खिलाफ हैं। इन संशोधनों से ना सिर्फ मुस्लिम बल्कि दीगर मजहबों के मजहबी, सकाफती और जायदाद के हुकूक पर असर पड़ेगा और एक दलत नजीर कायम होगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी मोदी-नीतीश एनडीए की इस गैर संवैधानिक, गैर जरूरी प्रस्तावित संशोधन बिल जो की मुल्क के सेक्युलर ताने-बाने को तोड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से लाया गया है उसका पुरजोर विरोध करती है।तेजस्वी ने आए हुए डेलीगेशन को तसल्ली दिलाया कि हम उनके साथ हैं और किसी कीमत पर इसको संसद से पारित नहीं होने देंगे और इस लड़ाई को सभी फोरम पर लड़ेंगे। अफसोस है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बिल के समर्थन में हैं।

यह भी पढ़े : खालिद अनवर का तेजस्वी पर तंज, कहा- हो चुके हैं बेरोजगार, उन्हें समझ में नहीं…

यह भी देखें : 

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img