दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक युवती का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया गया। वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
लक्ष्मी नामक युवती अपने दुकान से एक बच्चे के साथ घर लौट रही थी
जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के हाट गाछी की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी नामक युवती अपने दुकान से एक बच्चे के साथ घर लौट रही थी। तभी हिजबूल रहमान उर्फ आरजू नामक युवक पीछे से बाइक से आकर बाइक रोक देता है और उसे जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो जाता है। इस अपहरण की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक युवती को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर तेजी से मौके से फरार हो जाता है। पीड़िता हिंदू समुदाय से है। जबकि आरोपी मुस्लिम समुदाय से है। जिसके चलते इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका भी जताई जा रही है।
27 जुलाई को आरोपी हिजबूल ने पीड़िता के परिजनों की दुकान पर पहुंचकर हंगामा भी किया था
जानकारी के मुताबिक, घटना से दो दिन पहले यानी 27 जुलाई को आरोपी हिजबूल रहमान ने पीड़िता के परिजनों की दुकान पर पहुंचकर हंगामा भी किया था। इस दौरान उसने कथित रूप से मारपीट की और रंगदारी की मांग करने की बात बताई जा रही है। परिजनों ने इस घटना को लेकर अलीनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि आरोपी ने दो दिन बाद ही खुलेआम युवती का अपहरण कर डाला।
यह भी देखें :
अलीनगर थाना क्षेत्र में कल ही कांड दर्ज हुई थी – ग्रामीण एसपी आलोक कुमार
वहीं इस घटना को लेकर दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने कहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र में कल ही कांड दर्ज हुई थी। उसके बाद विडियो देखने के बाद बड़ा सेंसेटिव लगा उसके बाद हम लोगो ने टीम गठित किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण की हुई लड़की को बरामद कर लिया है और लड़का को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े : छिनतई कांड में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights