पटना: होली (Holi) पर्व में महज 4 दिन बचा है। वैसे तो होली को आपसी सद्भाव और भाईचारा का पर्व कहा जाता है लेकिन राजनीति एक ऐसी चीज है जो धर्म और जाति के भेदभाव को अक्सर बढ़ावा देती है। ऐसा ही कुछ अब होली पर्व को लेकर बिहार में हो रहा है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान ने बिहार की राजनीति में सनसनी फैला दी है। विपक्ष भाजपा समेत एनडीए पर पूरी तरह से हमलावर दिख रही है।
Highlights
दरअसल हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली (Holi) के दिन मुस्लिम लोगों को घर से नहीं निकलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर जिगर मजबूत है तो बाहर निकलें अन्यथा अपने घरों में ही रहे। जुमा वर्ष में 52 दिन आता है जबकि होली पूरे साल में मात्र एक दिन आता है। हरिभूषण ठाकुर के इस बयान के बाद अब बिहार में राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। विपक्ष ने हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान को हाथों हाथ लिया और हमलावर हो गई है।
बचौल या उनके पिताजी का राज है क्या?
Holi को लेकर भाजपा विधायक के बयान पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीखी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ने जो बयान दिया है तो मैं जानना चाहता हूं कि बिहार में बचौल या उनके पिताजी का राज है क्या? मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। जब महिला अपने हक़ और अधिकार के लिए आवाज उठाती है तो वे महिलाओं को डांट देते हैं।
सब जाए भांड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में
मुख्यमंत्री में हिम्मत है कि वे बचौल को बुला कर डांट सकें। अब जदयू पर भी संघ और भाजपा का प्रभाव पड़ चुका है। मुख्यमंत्री जी का अब एक ही सोच है कि ‘सब जाए भांड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में। यह देश गंगा जमुना तहजीब को मानने वाला देश है, राम और रहीम को मानने वाला देश है। भाजपा के इस विधायक को क्या पता है, यह बिहार है बिहार। एक मुसलमान भाई की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे। यहीं नहीं, तुम जैसे और तुम्हारे बाप तोगड़िया जैसे बहुत लोग आये, बिहार ने सब लोगों को निपटा दिया।
यह भी पढ़ें – Patna पुलिस का दावा फेल, दिनदहाड़े थाना से कुछ ही दूरी पर…
तुम दंगा करवाना चाहते हो, हमारी सरकार रहे या नहीं रहे लेकिन जब तक हमारी विचारधारा मानने वाले लोग हैं तब तक हमलोग इनके एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने कि जो लोग ऐसे समाज में विद्वेष फैला रहे हैं, मुख्यमंत्री जी कुछ हिम्मत दिखाइए और अपने चैम्बर में इसे बुला कर माफ़ी मंगवाइये तो समझें। तेजस्वी ने भाजपा पर भी हमला किया और आरक्षण और नौकरी चोर बताया। भाजपा पहले पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों पर हमला बोलते थे अब मुसलमान को भी टारगेट करने लगे हैं। सब को सबक दिखाया जायेगा।
संविधान खत्म करने की चल रही प्रकिया
Holi को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल के बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार ने कहा कि हमारा संविधान धर्म निरपेक्ष है और यहां सब को बोलने का अधिकार है। सब को अपना धर्म का पालन करने और बोलने की आजादी है। बहुत जगह पर मुस्लिम लोग भी होली मनाते हैं और हिंदू लोग भी ईद में जाते हैं। देश में संविधान खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है। हम सदन में संविधान की शपथ लेते हैं कि भारत की अखंडता को अक्षुण रखेंगे लेकिन भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें – Sepak Takraw World Cup के लिए तैयार है पटना, विभागीय बैठक में एसीएस ने कहा…
Holi भाईचारा का पर्व
वहीं दूसरी तरफ AIMIM विधायक अख्तरुल हक़ ने कहा कि भाजपा विधायक के बयान पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।किसी भी धर्म का कोई भी पर्व हो वह आपसी भाईचारा और प्रेम का दिन होता है। होली (Holi) में सब को मिल कर पर्व मनाना चाहिए। हम भी होली के अवसर पर अपने हिंदू भाइयों के घर जाते हैं तो हमारे हिंदू भाई भी ईद के पर्व पर हमारे घर आते हैं।
जदयू ने झाड़ा पल्ला
वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा कि हम ऐसे बयानों का विरोध करते हैं और हम मुस्लिम भाइयों से आग्रह करते हैं कि अगर Holi के दौरान कहीं रंग गुलाल कुछ पड़ जाये तो उसे नजरंदाज करें। होली नफरत का नहीं बल्कि आपसी भाईचारा का पर्व है। जबकि मंत्री श्रवण कुमार ने हरिभूषण बचौल के बयान को व्यक्तिगत बयान बताते हुए कहा कि Holi का पर्व आपसी प्रेम और सद्भाव का पर्व है। इस पर्व के अवसर पर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए, गलत बात है यह।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Sepak Takraw World Cup के लिए तैयार है पटना, विभागीय बैठक में एसीएस ने कहा…
पटना ब्यूरो