महिलाओं को बना रही स्वावलंबी
बिहार के मुजफ्फरपुर के भूमिहार महिला समाज ने स्थानिय महिलाओं को स्वावलंबी और मजबूत बनाने के लिए पहल की है. महिलाओं के हुनर को पंख देने के लिए पंख हाट लगाया गया.इस हाट में महिलाओं के हुनर को पंख देने के लिए मंगलवार को कलबाग चौक पर पंख महिला हाट लगाया गया.
Highlights
इसको लेकर संस्था के सगस्यों का कहना हैं कि मुजफ्फरपुर की दर्जनों महिलाएं घर के अंदर अचार मधुबनी पेंटिंग के बैग पापड़,तिलौरी के साथ ही लहठी सहित अन्य सामान बनाती है. इस काम में इनका सहयोग सैंकड़ों महिलाएं भी करती हैं. जिसको लेकर हमारी टीम अब कार्य कर रहीं है. इसको लेकर कार्य कर रहे स्वरोजगार और स्वाबलंबन की ओर बढ़ती इन महिलाओं को एक बड़े बाजार की तलाश है जिसको लेकर के हमने इस कार्य में तेजी लाया है. घर में भी रहने वाली महिला के लिए उनकी भी प्रतिभा को निखारना का एक नया मंच दे दिया है. यानी की महिलाओं को अब घर में भी रहकर के अपनी प्रतिभा को निखार सकती है और हम इसको लेकर मुहिम प्रदान करेंगे।