MUZAFFARPUR: आया सावन झूम के तो पानी- पानी हुआ स्मार्ट सिटी

MUZAFFARPUR : बारिश से आयी आफत-बरखा रानी मेहरबान हुई है तो किसान भले ही खुश हो गए हों,

स्मार्ट सिटी में रहने वालों के लिए तो मानो आफत ही आ गई है. सावन झूम-झूम कर बरस रहा है

और बारिश का पानी गली-मोहल्लों से होता हुआ लोगों के घरों में घुस रहा है.

कई इलाकों में तो झील सा नज़ारा दिख रहा है. बहुत से लोगों के लिए घर में

सामान बचाने और भोजन पकाने तक की समस्या खड़ी हो गई है.

22Scope News

हालत ये है कि लोग अपना घर छोड़कर जरूरी सामानों के साथ रिश्तेदारों के घर

जाने के लिए मजबूर हैं. ज्यादा चिंता की बात तो ये है कि मौसम विभाग ने कई हिस्सों में

तेज बारिश की संभावना जताई है. हालांकि नगर निगम की टीम जगह-जगह से पानी निकालने का दावा कर रही है, लेकिन हालात में बदलते नहीं दिख रहे. शहर के लोगों का कहना है कि वो इस तरह की परेशानी झेलने के आदि हो चुके हैं. अधिकारी कहते हैं कि काम हो रहा है लेकिन स्थानीय लोग कहते हैं कि काम का असर दिख नहीं रहा है.  

बारिश से आयी आफत : यदि तेज बारिश होती रही है तब क्या होगा ?

नगर निगम के आयुक्त सह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने पूछने पर कहा कि ज्यादा बारिश हो गई है

इसलिए कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. उन्होने कहा कि नगर निगम की टीम सभी जगह पर लगाई गई है. मोटर पंप के जरिए कई जगहों से जल की निकासी की जा रही. लेकिन अधिकारियों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि आनेवाले दिनों में यदि तेज बारिश होती रही है तब क्या होगा ?  बहरहाल एक सवाल जो वर्षों से अपनी जगह पर स्थिर है और जिसके जवाब का इंतज़ार शहर के लोग वर्षों से कर रहे हैं. वो सवाल है कि प्रशासन मॉनसून के आने से पहले तैयारी क्यों नहीं करता ?

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *