मुजफ्फरपुर : नवविवाहिता की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के रहने वाली एक नवविवाहिता चांदनी कुमारी की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
नवविवाहिता की मौत – मायके पक्ष ने पति व ससुरालपक्ष ने उनकी बेटी को प्रताड़ित कर हत्या करने के आरोप लगाए है.
वही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. और मामले की छानबीन शुरु कर दी हैं.
बताया गया है कि बीते 6 माह पूर्व महिला की शादी हुई थी,
पढ़े — Saharsa : DM- SP के नेतृत्व में मंडल कारा में हुई छापेमारी
लेकिन अचानक सुबह में शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इस दौरान घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की कवायद में जुट गई. जांच उपरांत पता चलेगा की मौत का कारण क्या था .वहीं परिजनों ने हत्या के लिए मृतिका के पति नीरज कुमार और उसके ससूर को जिम्मेदार ठहराया है जो मौके से फरार बताया जा रहा है.


