दो की बचाई जान, एक ने तोड़ा दम
मुजफ्फरपुर ।
Highlights
बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के पास नदी में डूबने से एक बच्चा की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में
लेकर कार्यवाई में जुट गई है।
बताया जाता हैं कि तीन बच्चे ने नहाने के लिए कोठिया गांव के नदी में चले गए.
इस दौरान सभी बच्चों का पैर फिसल गया.और सभी बच्चे डूबने लग गए.
उन्हें डूबते देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटकर के सभी को निकालने का प्रयास किया ।
स्थानिय ग्रामीणों की मदद से तीन बच्चों में से दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल
लिया गया.
Muzaffarpur News : नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत
लेकिन एक को नही निकाला जा सका और वह डूब गया.
डूबे हुए बच्चे की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर पहुंची कांटी थाना और SDRF की टीम के द्वारा भी खोज किया गया .
कई घंटे की मशक्कत के बाद मृत बच्चे को नदी से निकाला गया.
जिसके बाद से परिजन में कोहराम मच गया.वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कब्जें में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक बच्चे की पहचान कोठिया गांव के निवासी चंद्र भूषण के 13 वर्ष के पुत्र शिव ओम कुमार के रूप में किया गया है.
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. चीख पुकार मची हुई हैं.