Muzaffarpur Road Accident : मुजफ्फरपुर जिला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज करीब दोपहर ढाई बजे सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नए माधौल फोरलेन बाईपास पर अनियंत्रित होकर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना मोटरसाइकिल को बचाने के कारण हुई है। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Muzaffarpur Road Accident :
बताया जा रहा है ये सभी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। स्कार्पियो में नौ लोग सवार थे, जिसमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है ये सभी नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे। स्थानीय मुकंद ठाकुर ने बताया कि लगभग ढाई बजे के आसपास स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जहां घटना हुई वहां पर अंडरपास की आवश्यकता है।
यह भी देखें :
मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें पांच की मृत्यु हो गई है। चार लोग घायल है। सभी को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे, नेपाल के रहने वाले थे।
यह भी पढ़े : ट्रक के चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
संतोष कुमार की रिपोर्ट