श्रावणी मेला को लेकर Muzaffarpur एसपी और डीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण

Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: मुज़फ्फरपुर जिला में श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण पर है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रावणी मेला के मद्देनजर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, ठहराव स्थल पर गुणवतापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने और विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वैशाली मुजफ्फरपुर सीमा के फकुली चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक एवं गुणवतापूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने फकुली मोड़, चन्द्रहट्टी कमतौल, तुर्की, सकरी मोड़, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, हरिसभा चौक, जिला स्कूल, द्वारकानाथ हाई स्कूल तथा बाबा गरीब नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। साथ ही कांवरिया पथ पर श्रद्धालु भक्तों के निर्बाध मुवमेंट बनाये रखने तथा भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यकतानुसार ट्राॅली, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग लगाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, सीसीटीवी अधिष्ठापित करने के अतिरिक्त मेडिकल कैम्प लगाने, ठहराव स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय की गुणवतापूर्ण व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि 70 किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से लाखों कावड़िया मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को जलार्पण करते हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शौचालय का प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई किया जाए। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-  BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-1 : Patna HC ने पूरक रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur

Muzaffarpur

Share with family and friends: