मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला मिठनपुर थाना क्षेत्र के तीन पोखरिया पोखर के पास बनी नवनिर्मीत सड़क बह जाने से स्थानिय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं.
जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने काम पर रोक लगवा दिया.
स्थानीय लोगों ने इसके बाद निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठाते हुए काम की गुणवत्ता की जांच की मांग की हैं.
स्थानिय लोगों ने काम करा रहे ठेकेदार को चेतावनी देतें हुए यहां पर जबतक गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण नहीं होता है.
तब तक के काम काम किया करने नही दिया जायेगा.
काम रोके जाने की सूचना के बाद स्थानिय पुलिस पहुंची.
पुलिस ने भी मोहल्ले वासियों की शिकायत पर काम कर रहे ठेकेदार को काम बंद करने को कहा है . पोखर के पास बन रहे सड़क का मार्ग के निर्माण को रोक दिया.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि जब तक इसका जांच नहीं होता तब तक काम नहीं करने देंगे.
इस मामले में स्थानीय अमर कुमार ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन और हरियाली के तहत किया जा रहा है.
लेकिन भ्रष्टाचार के कारण अब यह निर्माण भी इसकी भेंट चढ़ने लगी है. इसकी जांच होनी चाहिए तभी काम करने दिया जायेगा.
Muzaffarpur : भूमिहार महिला समाज महिलाओं को बना रही स्वावलंबी