रिपोर्टः चुमन कुमार/ न्यूज 22स्कोप
Highlights
बोकारोः रहस्यमय ढ़ग से गायब युवक की पुलिस खोजबीन कर रही है. यह खोज कई संदेह के घेरे में आ चुका है. जिसे अब पुलिस भी पता लगाने और तलाश करने में जुट गई है. मामला बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल सुबह पुलिस को वनभोज स्थल से एक जली हुई मोटरसाइकल और खून से सना हुआ एक शर्ट बरामद की थी. जिसके बाद इसकी सत्यता के लिए पुलिस तलाश में जुट गई थी. मगर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. तब जाकर पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकल का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर का जांच किया. तो पता चला कि मोटरसाइकल स्थानीय दिवाकर मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड है.
डॉग स्क्वायड की मदद से की जा रही जांच
मामला प्रकाश में आने के बाद मोटरसाइकल के मालिक दिवाकर मिश्रा सिटी थाना में पहुंचे. मोटरसाइकल के साथ उसका भाई राकेश मिश्रा करीब 3-3ः30 बजे घर से निकलने की बात पुलिस को बताई. इधर पुलिस अगले ही दिन यानी की आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर फिर से डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस को अभी भी कुछ भी हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले को उजागर करने का दावा कर रही है.