पटना : पारू में कार्यकर्ता- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मिशन 2024 के तहत नड्डा वैशाली लोकसभा के
पारु में पार्टी के मिशन 40 का आगाज करेंगे. पारु हाई स्कूल में पार्टी सम्मेलन है जिसमें क्षेत्र के
प्रमुख नेताओं के साथ साथ पन्ना प्रमुख तक शामिल होंगे. उनके बिहार दौरे से राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है.


पारू में कार्यकर्ता: सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर किया हमला
विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर बड़ा हमला महागठबंधन में आंतरिक
लड़ाई जोर शोर से चल रही है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और आने वाले समय में
बीजेपी महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा सभी बूथ स्तर के नेताओं कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलकर अपील करेंगे.
हमारी पार्टी और सशक्त होगी और आने वाले समय में मजबूती के साथ हम
सभी चुनाव लड़के बिहार और केंद्र में सरकार बनाएंगे.
रिपोर्ट: राजीव कमल
Highlights