ब्रेन स्टॉर्म पीडियाट्रिक न्यूरो सेंटर का नंदकिशोर यादव ने किया उद्घाटन

ब्रेन स्टॉर्म पीडियाट्रिक न्यूरो सेंटर का नंदकिशोर यादव ने किया उद्घाटन

पटना सिटी : पटना सिटी में पहली बार ब्रेनस्टॉर्म पीडियाट्रिक न्यूरो सेंटर खोला गया। जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। वहीं उद्घाटन में कहा कि यह सेंटर विशेष रूप से ऑटिज्म एवं ADHD जैसी न्यूरोलॉजिकल चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों को चिकित्सा थेरेपी और पुनर्वास शिवाय प्रदान करेगा। बल्कि समाज में विशेष रूप से ऑटिज्म और ADHD के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कार्य करेगा।

ब्रेनस्टॉर्म इन बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनेगा। सेंटर के संस्थापक और संचालक वरिष्ठ डॉक्टर प्रोफेसर संतोष कुमार, डॉ. मनोज कुमार और डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य बच्चों के लिए समर्पित सेवाएं प्रदान करना है। जिससे वह अपने जीवन में अधिकतम सुधार उन्नति कर सके। खासकर ऑटिज्म पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऑटिज्म को निम्न तरीके से पहचाना जा सकता है। जैसे बच्चों को बातचीत करने में असमर्थ, दूसरों बच्चों से कम घुलना मिलना, खान पान का अजीब तरीका, लोगों से आंख ना मिल पाना और लोगों की तरफ ना देखना मुख्य लक्षण है। इस तरह के लक्षण होने पर ब्रेन स्टॉर्म के चिकित्सा एवं आयु पर्सनल थैरेपिस्ट से मिलकर आवश्यक परामर्श लिया जा सकता है। इसके साथ ही या अनुभवी चिकित्सक, प्रोफेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट और विशेषज्ञों की टीम द्वारा अत्यधिक तारीख तकनीकी से उपचार वीडियो का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़े : मॉर्निंग वॉक करते समय राजीव गुप्ता का अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

यह भी देखें : 

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: