नंदी की प्रतिमा पी रही दूध और पानी, आस्था या अंधविश्वास.. देखें वीडियो
गोपालगंज : आस्था या अंधविश्वास- शिव मंदिर में नंदी को दूध पिलाने का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है.
इसे आस्था कहें या अंधविश्वास, लेकिन इस तरह का मामला सामने आने के बाद से लोगों के बीच कौतुहल
बढ़ता ही जा रहा है. मंदिर में नंदी की प्रतिमा को दूध व जल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई.
सैकड़ों भक्त घरों से दूध और पानी लेकर नंदी महाराज को चम्मच से पिलाते हुए नजर आए.
दूध पीने का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल फुलवरिया प्रखंड के मांझा गोसाई गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति के दूध पीने
का वीडियो वायरल हुआ है. जिसने भी इस वायरल वीडियो को देखा वह मंदिर की तरफ दौड़ गया.
यहां पर देखते ही देखते शिव मंदिर में भक्तों का तांता लग गया. मंदिर में भगवान शिव के नंदी बैल
की मूर्ति की दूध पीने की खबर सामने आते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसे देखो हाथों में दूध
और चम्मच लेकर मंदिर की तरफ दौड़ पड़ा और भगवान शिव की सवारी माने जाने वाले नंदी बैल
की मूर्ति को दूध पिलाकर पुण्य कमाने में जुट गया.
नंदी महाराज की सेवा में लगे श्रद्धालु
इसे अंधविश्वास कहे या विश्वास लेकिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर में नंदी महाराज की सेवा में लगे हुए हैं.
जलपान कराने के साथ ही कोई उनका हाथ पैर दबा रहा है तो कोई अपनी मन्नतें मांग रहा है.
इसे चमत्कार मानकर खासतौर पर महिला भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रही हैं.
रिपोर्ट : शक्ति