41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

Test Match : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया, जीत के हीरो बने जडेजा

Test Match : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया, जीत के हीरो बने जडेजा

मोहाली : Test Match : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया, जीत के हीरो बने जडेजा- भारत ने

श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

इस मैच के जीत के हीरो रविंद्र जडेजा है.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की है

और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

पहली पारी में 174 रनों पर सिमट जाने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई

और 178 रनों पर ढेर हो गया.

निरोशन डिकवेला 51 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चार-चार विकेट चटकाए.

श्रीलंका की पहली पारी महज 174 पर सिमटी

भारत ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी 574 रन पर घोषित कर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े लेकिन इसके बाद उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. दूसरे दिन स्टम्प्स तक श्रीलंका टीम ने 108 रन तक आते-आते अपने चार विकेट गंवा दिए. तीसरे दिन की शुरुआत में भी यही कहानी रही. श्रीलंका ने तीसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 53 रन जोड़े लेकिन इसके बाद 13 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट खोए और 174 रन पर ऑल आउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया. अश्विन और बुमराह को 2-2 और शमी को एक विकेट हाथ लगा.

श्रीलंका को भारत ने खिलाया फॉलोऑन

टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मिली 400 रन की बढ़त को देखते हुए श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को मात दे दी. श्रीलंका की दूसरी पारी में श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला 51 रन के साथ लंका के सबसे बड़े स्कोरर रहे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए. दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

जडेजा का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट में 175 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन है. पहले दिन वह 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे, दूसरे दिन उन्होंने रिकॉर्ड 175 रन की पारी खेली. यह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का सातवां सर्वाेच्च स्कोर है. यह रविंद्र जडेजा के करियर का भी सर्वाेच्च स्कोर है. इसी के साथ श्रीलंका की पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट भी चटकाए. जडेजा को इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया.

PBKS vs RCB Match : 205 रन बनाकर भी हारी आरसीबी, पंजाब ने 5 विकेट से दी शिकस्त

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles