बेतिया : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत के बाद बिहार में नई सरकार का गठन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मंत्रियों के शपथ ग्रहण और मंत्रालय के प्रभार संभालने के बाद मंत्री नारायण प्रसाद बेतिया के नौतन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
‘नौतन पहुंचते ही माहौल उत्सव में बदल गया’
नौतन पहुंचते ही माहौल उत्सव में बदल गया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री नारायण प्रसाद का स्वागत किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं किया। जेसीबी मशीन के जरिये उन पर फूलों की बारिश की गई, जिससे पूरा इलाका नारायण प्रसाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। समर्थकों की भारी भीड़ सड़क किनारे जमा रही और स्थानीय लोगों ने भी नई सरकार में अपने क्षेत्र के नेता को महत्वपूर्ण विभाग मिलने पर खुशी व्यक्त की।
NDA नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ निभाया जाएगा – मंत्री नारायण प्रसाद
स्वागत के बाद मंत्री नारायण प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें एनडीए नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग अत्यंत संवेदनशील विभाग है और बिहार जैसे राज्य में इसकी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बाढ़, सूखा, प्राकृतिक आपदा और आपात स्थितियों में राहत कार्यों को तेजी से और प्रभावी तरीके से पूरा किया जाएगा।
यह भी देखें :
नारायण प्रसाद ने कहा- जो कार्यभार मुझे मिला है, उसे पूरी गंभीरता से धरातल पर उतारेंगे
उन्होंने कहा कि जो कार्यभार मुझे मिला है, उसे पूरी गंभीरता से धरातल पर उतारेंगे। योजनाओं में गति आएगी और जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मंत्री ने सभी का आभार जताया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। नौतन में हुआ यह भव्य स्वागत नई सरकार के प्रति जनता की उम्मीदों और उत्साह का एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता खुशी जाहिर करते हुए पटाखे बज रहे हैं ऐसा लग रहा है कि आज के या दिन दीपावली मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : गृह मंत्रालय संभालते ही एक्शन में सम्राट, कहा- सोशल मीडिया पर किया ‘कांड’ तो जाएंगे…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

