‘देश के सुनहरे भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी की जरूरत’

'देश के सुनहरे भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी की जरूरत'

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के संदर्भ में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने पटना में ‘सामाजिक जीवन में चिकित्सकों की भूमिका’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड थे। इस कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन समेत पटना के कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व संचालनकर्ता भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. बीझा मृणाल थे।

परिचर्चा के दौरान बिहार प्रदेश भाजपा के संयोजक डॉ. बीझा मृणाल ने कहा कि राजनीति हमारे समाज का प्रतिबिम्ब मानी जाती है और समाज की भी उतनी ही भूमिका राजनीति को दिशा देने में होती है और मेरा मानना है कि डॉक्टर्स इस समाज को जितना प्रभावित कर सकते हैं, दूसरा कोई नहीं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक-सामाजिक मूल्यों में चाहे जितनी भी गिरावट आ गई हो लेकिन डॉक्टर्स आज भी सम्मान से देखे जाते हैं। ऐसे में समाज का पक्ष रखना कहीं-न-कहीं उनका दायित्व हो जाता है।

लोकसभा चुनाव को लेकर डॉ. मृणाल ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल को तय करेगा। नए भारत, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए उनके विज़न को लेकर 1 अरब 40 करोड़ भारतवासी क्या सोचते हैं, ये चुनाव यह भी तय करेगा। उन्होंने कहा कि ये तटस्थ रहने का समय नहीं, हमलोगों को तय करना है कि हमलोगों का पक्ष क्या है। अगर देश के सुनहरे भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार जरूरी है तो हमें अपनी भूमिका उनके समर्थन में जरूर निभानी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि देश का जनमानस प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और इस बार एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा जरूर पार करेगा। जहां तक बिहार की बात है, यहां की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में आएंगी।

यह भी पढ़े : नालंदा में विपक्ष पर बरसे नड्डा, कहा- लालू बोलते थे कि अगर सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी, इसलिए मत बनाओ

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: