कटिहार : कटिहार के बीएमपी 7 में लगभग एक हज़ार महिला और पुरुष जवान जान जोखिम में डाल कर प्रशिक्षण ले रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक तरफ पुलिस प्रशिक्षण कराने के लिए बीएमपी बैरक है, वहीं दूसरी ओर उसके ठीक सामने परेड ग्राउंड है. लेकिन बैरक और परेड ग्राउंड के बीच नेशनल हाइवे एनएच 131ए की सड़क है.
जब भी प्रशिक्षण पूरी होती है तो इन प्रशिक्षु सिपाही को परेड ग्राउंड से बैरक जाने के लिए लाल झंडा लगाकर रोड पार करना पड़ता है. इस दौरान लगभग बहुत देर तक ट्रैफिक जाम हो जाती है. दिन में तीन बार इस व्यस्तम रोड को जाम कर प्रशिक्षु सिपाहियों को सड़क पार करवाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी हो गई है, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इस इलाके में पहले भी लगभग आधा दर्जन लोग सड़क पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं. बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज अहमद का कहना है कि इसके लिए रोड ओवर ब्रिज बनाने की मांग एनएचएआई से और ज़िलापदाधिकारी से भी पत्राचार के माध्यम से किया गया है. अब देखना है ये है कि रोड ओवर ब्रिज कब तक बनता है.
रिपोर्ट : श्याम
ट्रेन में कर रहा था पॉकेटमारी, यात्रियों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले