SIMDEGA: सिमडेगा में राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशन में
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान
में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ.
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
रिजवान अहमद, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, उपायुक्त आर रोनिटा,
आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता एवं
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बंसत कुमार के द्वारा
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत
में कुल 5 बेचों का गठन किया गया.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रिजवान अहमद ने कहा कि
लोक अदालत का उद्देश्य लंबे समय से लंबित मामले को आपसी सहमति
के साथ सुलह कराना है. उन्होंने कहा कि अदालत का कर्तव्य है
कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन मामलों को सुलह कराया जाता है
उसको कोई भी चुनौती नहीं देते हैं और यह आसान हो जाता है.
इस मौके पर मोटर दुर्घटना से संबंधित कई लोगों को लाखों रुपए का चेक वितरण किया.
राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकार – रोहतास में लोक अदालत लगाकर कई मामलों का निपटारा गया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार: व्यवहार न्यायालय सासाराम परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का
आयोजन किया गया. व्यवहार न्यायालय सासाराम में आयोजित
राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जिला सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य
न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार: राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दिए
कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सासाराम परिसर में आयोजन किया गया जहां बैंक टेलीफोन बिजली आदि विभाग के सुलहनीय वाद का निपटारा किया जा रहा है, इसके लिए अलग अलग टेबुल बनाए गए.