राष्ट्रीय संयोजक नेता शिशिर रंजन की सड़क दुर्घटना में मौत

राष्ट्रीय संयोजक नेता शिशिर रंजन की सड़क दुर्घटना में मौत

सुल्तानगंज : अंग क्रांति सेवा के राष्ट्रीय संयोजक नेता शिशिर रंजन सिंह का गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना अकबरनगर थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर खैरेहिया हाईस्कूल के पास की है। मृतक 30 वर्षीय शिशिर रंजन सिंह खैरेहिया गांव निवासी संजय सिंह का बड़ा पुत्र था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अकबरनगर की ओर से एक बड़ा ट्रक आ रहा था। शिशिर रंजन सिंह अपने बाइक पर दो सहयोगी के साथ गांव के तरफ जा रहा था। खैरेहिया हाईस्कूल के पास ट्रक मे बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में लेकर भागलपुर मायागंज अस्पताल गया।

बताया गया कि अस्पताल जाने के क्रम में परबत्ती के पास मौत हो गई। बाइक पर जो दो सहयोगी था वह सही सलामत हैं। उसे मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी देखें : 

गांव में मचा हहाकार

शिशिर की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली तो गांव वालों में मातमी सन्नाटा पसर गया। काॅलेज कर रहे छात्रों में मायूसी छा गया। उनका कहना है कि अब हमलोगों की हक की लड़ाई लड़ने वाला चला गया। भागलपुर विश्वविद्यालय क छात्र हित से लेकर कई राजनीतिक दल में भी शिशिर सक्रीय रहें और हमेशा छात्र हित के लिए आंदोलन करते रहे। कुलपति पर मोबिल फेंकने और आत्मदाह का प्रयास के बाद शिशिर एक चर्चित चेहरे लेकर भागलपुर में उभरे थे। तभी से शिशिर शहर के लिए एक जाना माना चेहरा हो गए थे। घटना के बाद कई राजनीतिक दल और समाजसेवी संगठनों ने शिशिर की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है।

यह भी पढ़े : Breaking : महिला सिपाही के पति ने सभी का किया काम तमाम, खुद कर ली सुसाइड

श्ववेताबंर झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: