Kuno National Park: आज से खुल गया कूनो नेशनल पार्क

सैलानियों के प्रवेश पर रोक

भोपाल : Kuno National Park- मानसून की बारिश थमने के बाद रविवार को

कूनो नेशनल पार्क फिर से खुल गया है. लेकिन उस क्षेत्र में सैलानियों को प्रवेश नहीं मिलेगा,

जहां 8 चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया है. KNP के निदेशक ने कहा कि मध्यप्रदेश में देर तक हुई

मानसून की बारिश के चलते कूनो नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए तीन महीने से

अधिक समय तक के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन यह इंतजार रविवार को खत्म हो जाएगा.

Kuno National Park: चीतों को क्वारंटाइन क्षेत्र में रखा गया

एजेंसी के मुताबिक KNP के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि 750 वर्ग किमी में फैले

केएनपी में 3 गेट हैं. लेकिन तीन में से दो गेट ही खोले जाएंगे, एक गेट नहीं खुलेगा.

यह वही स्थान है, जहां चीतों को क्वारंटाइन क्षेत्र में रखा गया है. उत्तम शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक हुई बारिश की वजह से केएनपी को फिर से खोलने में कम से कम 15 दिनों की देरी हुई है. मप्र में सभी राष्ट्रीय उद्यान 1 अक्टूबर को फिर से खुल गए थे.

चीता हमारे मेहमान हैं- पीएम मोदी

8 चीतों को नामीबिया से श्योपुर में स्थित केएनपी में लाया गया था. 17 सितंबर को केएनपी में चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चीतों को अपने नए आवास के अभ्यस्त होने के लिए समय चाहिए. पीएम मोदी ने कहा था कि चीता हमारे मेहमान हैं. कूनो नेशनल पार्क को अपना घर बनाने के लिए हमें उन्हें कुछ महीने का समय देना चाहिए.

Kuno National Park: मध्यप्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान

उत्तम शर्मा ने कहा कि 28 सितंबर तक बारिश हुई थी. इसलिए उन्होंने केएनपी को फिर से खोलने के लिए और समय मांगा. इसके बाद 15 अक्टूबर तक समय मिल गया था. अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक सुभरंजन सेन ने एजेंसी को बताया कि मध्यप्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान हैं.

Share with family and friends: