36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

झारखंड कांग्रेस कार्यालय में गूंजा ‘जय बजरंगबली, तोड़ दे नफरत की नली’ का नारा

रांची: तोड़ दे नफरत की नली – कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. मतों की गिनती में दोपहर एक बजे के बाद कांग्रेस की जीत लगभग पक्की हो गयी है.

इस पक्की होती जीत के साथ ही झारखंड कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय ‘जय बजरंगबली, तोड़ दे नफरत की नली’ के नारों से गूंज उठा.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. जिसके बाद आज 13 मई को मतगणना हो रही है.

इस जीत की खुशी में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी हर्षोल्लास के साथ पार्टी कार्यकतार्ओं को जीत का लड्डू खिलाते और कर्नाटक विजय की शुभकामनाएं देते दिखे.

भाजपा द्वारा लगाई गई नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए वहां की जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने भाजपा द्वारा लगाई गई नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाई है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में जब भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जनता 40% कमीशनखोरी से परेशान थी तो भाजपा और उसके लोग उसे हनुमान चालीसा से दबाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए बजरंगबली की गदा भाजपाइयों पर पड़ी है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने निकले हैं.

हिमाचल प्रदेश के बाद मोहब्बत की दुकान कर्नाटक में लगी है और आने वाले दिनों में देशभर में मोहब्बत की दुकान लगेगी और नफरत का सफाया होगा.

तोड़ दे नफरत की नली – महानगर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस की ओर से आतिशबाजी

आज कांग्रेस पार्टी के जश्न में राजेश ठाकुर के साथ प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, अमूल नीरज खलको, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मिठाई खिलाने से शुरू हुआ कांग्रेस नेताओं और कार्यकतार्ओं का जश्न देर तक चलेगा. रांची में मौजूद मंत्रियों को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है.

वहीं महानगर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस की ओर से आतिशबाजी की गई है. पार्टी के नेता और कार्यकतार्ओं ने फाइनल रिजल्ट घोषित होते ही जश्न में डूब जाने की पूरी तैयारी कर रखी है.

यह जीत कांग्रेस के लिए खास इस मायने में भी है क्योंकि भाजपा लगातार कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहती रही है

IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ी

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles