Nawada MLA ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहुंची लोगों के बीच

Nawada MLA

नवादा: नवादा की विधायक विभा देवी ने विधायक आपके द्वार कार्य्रक्रम के तहत नारदीगंज प्रखंड के कोशला पंचायत के भभनौली गांव पहुंची। गांव में उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और विकास संबंधी कई योजनाओं में कमी के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली ट्रांसफार्मर, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा संबंधी कई शिकायतें की।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने भूमिहीनों के बीच जमीन और आवासीय सुविधा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेन्शं विकलांग पेंशन, नाली गली सोलिंग आदि के कई मामलों की निपटारे हेतु आवश्यक कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर जल्द निपटाने का निर्देश दिया।

बात करते हुए विधायक विभा देवी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं को चिह्नित किया जाएगा और विधायक मद समेत अन्य स्रोतों से आवंटन करवाकर जनाकांक्षाओं की पूर्ति की जाएगी। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, शंभु मालाकार, छोटे यादव, बुलेटन सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, विवेक कुमार, अजय यादव, मनोज यादव, शकल जी, झमन मुखिया समेत अन्य मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-                 25 हजार के इनामी Criminal को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada MLA Nawada MLA

Nawada MLA

Share with family and friends: