नवादा: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूटपाट के कई मामलों में वांछित 25 हजार रुपया के इनामी बदमाश को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र ईंटबांध गांव निवासी विकास यादव उर्फ़ नोखा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश नवादा के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था और उसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम बिहार पुलिस ने घोषित कर रखा था।
मामले में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिल कर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जुगली रोड के पास एक व्यक्ति से 23 हजार रूपये, बाइक और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस की जांच में लूटकांड में 7 बदमाशों की संलिप्तता पाई गई थी जिसमें से 6 को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और सातवे बदमाश को पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार का कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध नवादा और जमुई के विभिन्न थानों में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने IGIMS के निर्माधीन आंख अस्पताल का किया निरीक्षण, निर्माण कर तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Criminal Criminal
Criminal