नवादा : नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर बभनौर में एक युवक के द्वारा मोटरसाइकिल से घर आने के क्रम में मोहम्मद अशरफ अली के मुर्गा में सट जाने के कारण हुए विवाद एवं मारपीट से युवक जख्मी हो गया। बेहतर इलाज हेतु उसे पीएमसीएच पटना भेजा गया जहां इलाज के क्रम में 14 सितंबर को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना पीएमसीएच पहुंचकर जख्मी व्यक्ति के बयान के आधार पर नरहट थाना केस दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।
आपको बता दें कि एसआईटी टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को वजीरगंज गया एवं शेष तीन को तिलैया स्टेशन नरहट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उस शक्ति से पूछताछ की गई पूछताछ के उपरांत उन्होंने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया। तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की विवरण इस प्रकार है
1. मोहम्मद जावेद आलम (30 वर्ष)
2. मोहम्मद साबिर आलम (24 वर्ष)
3. मोहम्मद अमीर आलम (20 वर्ष)
4. मोहम्मद शोएब (45 वर्ष)
यह भी देखें :
SP का कड़ा रुख, कहा- शराब और बालू माफिया को नहीं छोड़ेंगे
नवादा आज समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस वार्ता में कहा कि नवादा जिला के शराब माफिया और बालू माफिया को किसी भी सूरत पर बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें कोई सूचना मिलती है तो इस पर त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जिले में शराब और बालू माफिया सक्रिय हैं अगर कहीं से भी शराब माफिया और बालू माफिया साइबर क्राइम के खिलाफ कोई सूचना आती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : वन विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने कहा- कभी-कभार होती है कार्रवाई
अनिल शर्मा की रिपोर्ट