नवादा के राज आर्यन बने बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैंपियन

मंत्री जितेंद्र कुमार ने मेडल ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

नवादा : नवादा के राज आर्यन- बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले मुंगेर के

बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय मैच का आयोजन किया गया.

जिसमें नवादा के राज आर्यन और गया की राण्या राणा ने उम्दा प्रदर्शन किया.

दोनों खिलाड़ियों ने मुज्जफरपुर के अमृत व पटना की सारा कौशर को 21-16, 21-13 को

हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है.

नवादा के राज आर्यन: इन्होंने किया सम्मानित

बताते चलें कि बीते माह गया डीपीएस स्कूल इंडोर स्टेडियम में राज आर्यन व पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किये हैं. इस दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े से समान्नित हो चुके हैं.

badminton1 22Scope News

मुंगेर में आयोजित इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में फाइनल मैच में चैम्पियन बनने पर बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता उपविजेताओं खिलाड़ियों को ट्रॉफी, लिनिंग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किये.

नवादा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

राज आर्यन को बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करने पर जिला के बैडमिंटन सेकेट्री प्रवल प्रताप, रवि सिन्हा, मयंक सिन्हा, नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार, सुमित आंनद, गौतम केसरी, काव्या कुमारी सहित समाजसेवी, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों व नवादा नारदीगंज शांतिनगर निवासियों सहित राज आर्यन के पिता पत्रकार अरविन्द सिंह, मां आभा देवी, बहन मुस्कान कुमारी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

रिपोर्ट: अनिल

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img