नक्सली कृष्णा हांसदा एनआईए रिमांड पर

रांची: टेरर फंडिंग मामले का अनुसंधान कर रही एनआईए ने 15 लाख के इनामी रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा उर्फ कृष्णा मांझी उर्फ अविनाश दा उर्फ आनंद को रिमांड पर लिया है. गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के मंडलडीह, लेधवा निवासी से एनआईए 20 मई तक पूछताछ करेगी.

नक्सली कृष्णा हांसदा

पारसनाथ इलाके का आतंक कृष्णा हांसदा को जनवरी में पुलिस गिरफ्तार किया था. एनआईए ने टेरर फंडिंग के एक मामले में जनवरी 2021 में मनोज कुमार, कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा उर्फ कृष्णा मांझी उर्फ अविनाश दा उर्फ सौरभ दा उर्फ आंनद, सुनील मांझी उर्फ सुनील मुर्मू उर्फ सुनील सोरेन उर्फ चोपा सोरेन और मनोज कुमार चौधरी पर पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था.

एनआईए कृष्णा हांसदा से लेवी के तंत्र के अलावा उसके अन्य सहयोगियों  के बारे में रिमांड पर जानकारी लेगी.

Ranchi: एनआईए ने 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को रिमांड पर लिया

पारसनाथ में आतंक मचाने वाला इनामी नक्सली गिरफ्तार

Share with family and friends: