West Singhbhum: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शनिवार की रात जराइकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव में नक्सलियों ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। घटना में टावर का जेनरेटर और अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जबकि रविवार दोपहर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जिससे लोगों में नाराजगी है।
रात 8 बजे हथियारबंद नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम :
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब आठ बजे करीब 16–17 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली, जिनमें तीन से चार महिला नक्सली भी शामिल थीं, कोलबोंगा स्कूल के पास स्थित मोबाइल टावर के समीप पहुंचे। नक्सलियों ने टावर में प्रयुक्त जेनरेटर और अन्य उपकरणों में आग लगाई, जिससे कुछ ही मिनटों में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
घटना के दौरान नक्सली करीब आधा घंटा तक मौके पर मौजूद रहे और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि वे 15 अक्टूबर तक जंगल की ओर न जाएं न ही अपने मवेशियों को वहां चरने भेजें। रविवार सुबह घटनास्थल से एक लाइटर बरामद किया गया है।
प्रतिरोध सप्ताह के तहत नक्सली गतिविधियां तेज :
नक्सलियों द्वारा यह हमला प्रतिरोध सप्ताह (Protest Week) के दौरान किया गया बताया जा रहा है। इससे पहले सारंडा के बाबूडेरा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए थे। इलाज के दौरान असम निवासी हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए थे। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टर से सारंडा पहुंचे और अभियान में लगे जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना :
लगातार हो रही नक्सली घटनाओं से कोलबोंगा, जराइकेला और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्ती और सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Highlights