एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान और पौधारोपण

रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 50 बच्चों ने रक्तदान किया. वहीं 500 से अधिक पौधे भी लगाए हैं. कमांडिंग ऑफिसर हरमीत सिंह ने बताया कि एनसीसी के द्वारा उनके कैडेट्स को वेपंस और गन्स के बारे में भी जानकारियां दी गई. साथ ही साथ अपने पड़ोसियों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में उन्होंने बताया कि आज कुल 50 बच्चों ने ब्लड डोनेट किया है. जो की 100 लोगों की जान बचा सकता है. हरमीत सिंह ने बताया कि ब्लड डोनेट करना कभी बेकार नहीं जाता है. इससे किसी का भला ही होता है. लोगों को इसके लिए हमें प्रेरित करना है और जागरूक करना है. इसके लिए हम इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में कर रहे हैं. ताकि अन्य बच्चे भी जागरूक हो और ब्लड डोनेट करे. साथ ही पौधरोपण कर आने वाले जनरेशन को इसके बारे में बताएं.

Share with family and friends: