पलामू में एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

पलामूः पलामू के डाल्टनगंज में आज एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया। रक्षा मंत्रालय,डायरेक्टरेट जनरल राष्ट्रीय कैडेट कोर के अंतर्गत 44 झारखंड बटालियन एन० सी० सी० का कार्यालय जो कि डाल्टनगंज में स्थित है, वह संपूर्ण पलामू प्रमंडल में एन०सी०सी० की समस्त गतिविधियां संभालती है और उनको कार्यन्वित करती है।

इस कार्यालय के पदाधिकारी एवं समादेशी अधिकारी, कर्नल अमिताभ मुखर्जी पलामू प्रमंडल क्षेत्र में एन०सी०सी० के प्रभारी हैं। इनके दिशा-निर्देशों एवं पर्यवेक्षण में 29 नवंबर से 08 दिसम्बर 2023 तक डाल्टनगंज, लिलवाकरम स्थित, मानव देवी डेडीकेटेड इन्टर कॉलेज के प्रागंण में एक और सफल वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में गढ़वा, मेदिनीनगर और लातेहार के कैडेट्स हुए शामिल

10 दिवस के इस प्रशिक्षण शिविर में पलामू प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले, गढ़वा, मेदिनीनगर और लातेहार के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के तक़रीबन 430 एन०सी०सी० कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

इन कैडेट्स को शिविर के दौरान मिल-जुल कर कार्य करना और अनुशासित दिनचर्या एवं जीवन से अनुभव करवाया गया। शिविर में भाईचारे से रहने की शिक्षा भी दी गई जो कि आज के उथल-पुथल भरे जीवन में बहुत ही ज़रूरी है और सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कैडेट्स को सैन्य जीवन का भी अनुभव करवाया गया।

शिविर में सफल होने के तरीकों से अवगत करवाया

कर्नल अमिताभ मुखर्जी साहब ने कैडेट्स को सामाजिक एवं व्यक्तिगत मनोविज्ञान के मिश्रण के लेक्चर से कैडेट्स को अपने आने वाले जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के तरीकों से अवगत करवाया। इनका एक ही मंत्र है जो कि वह कैडेट्स को सिखाते हैं, भीड़ से कुछ अलग हम कर पाएं तभी हम समाज का उत्थान करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें- बैर तोड़ने के क्रम में अवैध कोयला खंता में गिरा दस वर्षीय बच्चा, शव बरामद

इस शिविर में एन०सी०सी० अधिकारी सतीश दुबे और उदय कुमार के साथ भारतीय सेना के सूबेदार मेजर माना उरांव, सूबेदार बिमलेश, शिभू सोरेन, हवलदार स्वर्णजीत, अशोक, मनदीप सिंह, और हवालदार बृजेश का विशेष योगदान रहा।

Share with family and friends: