जहानाबाद: जहानाबाद में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में 1 जून को होना है। ऐसी स्थिति में जहानाबाद में नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है। इस दौरान एनडीए के नेता बिहार की 40 की 40 सीट जीतने का पुरजोर दावा कर रहे हैं। 40 सीट जीतने के दावा पर जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जहानाबाद में जदयू के प्रत्याशी के रूप में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन हुआ है।
Highlights
उन्होंने साफ तौर पर पूछे जाने पर कहा कि हम लोग बिहार की 40 सीटों पर इस बार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाता एनडीए के समर्थन में एकजुट है। इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री के लगातार बिहार दौरा से हताश हो गए हैं। यही कारण है कि तेजस्वी प्रसाद यादव प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं कि मुद्दे की बात प्रधानमंत्री नहीं करते हैं।
उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव के इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि बिहार अब आगे बढ़ चुका है। चरवाहा विद्यालय नहीं खोला जा रहा है, इसलिए तेजस्वी प्रसाद यादव को लग रहा है कि मुद्दे की बात नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के 40 की 40 सीट इस बार एनडीए जीतेगा। प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री है और भारत में ही बिहार आता है ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री बिहार झारखंड बंगाल सभी जगह पर चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के ताबड़तोड़ दौरे से तेजस्वी प्रसाद यादव के पेट में दर्द होने लगा है। आने वाले 4 जून को तेजस्वी प्रसाद यादव को पता चल जाएगा कि बिहार में किसके पक्ष में जनता वोट करती है। इस मौके पर जदयू भाजपा एवं उसके सहयोगी दल के कई नेता मौजूद थे।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- SAMRAT CHAUDHARY के भ्रष्टाचारी को जेल भेजने के बयान पर तेजस्वी ने किया पलटवार
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos