सहरसा : सहरसा जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समर्थित जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जहां चुनावी जनता के साथ जनसंपर्क के दौरान जब रत्नेश सादा वोट मांगने गए तो जनता ने पांच वर्षों का हिसाब मांगा और कहा कि यहा सड़क बनवाना पड़ेगा। कुछ लोग कहा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सारिता पासवान को वोट देंगे। आपको मंत्री जी इस बार वोट नहीं देंगे।

जनता की बात सुनकर आगबबूला हुए रत्नेश सदा
आपको बता दें कि यह बात सुनकर जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा जनता पर आगबबूला हो गए और उठकर भाग गए। मंत्री ने कहा कि सरीता पासवान को वोट दीजिए आपका वोट मुझे नहीं लेना है। वहीं सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के अतलखा पंचायत के वार्ड नंबर-4 और आठ नरहैया टोला में हजारों ग्रामीण ने जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा का क्लास लगाते हुए दिखे गए जिसा विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का विरोध…
Highlights




































